चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। प्रदेश में कोरोना काफी तेज रफ्तार से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. दुर्ग जिले के भिलाई में पदस्थ एक बीएसएफ का अफसर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जवान को जिले में शंकराचार्य मेडिकल कॉलज में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि संक्रमित अफसर यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है, छुट्टियों में वह अपने घर गया था, 1 जून को वह दिल्ली की फ्लाइट से पहुंचा. 2 जून को उसका सैंपल लिया गया था. उसे सेक्टर 3 स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन करने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया. संक्रमित अफसर की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है.

इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि एक की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 837 गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 629 है. वहीं 206 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें की एक मरीज राजधानी रायपुर का था, एक महिला भिलाई की और बिलासपुर की एक 9 साल की लड़की है, जिसकी मौत के बाद कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि सरकारी आंकड़े 2 ही बताए जा रहे हैं.