नई दिल्ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. राव में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं. डॉक्टरों ने राव को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर निगाह रख रही है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: नेकी की दीवार पर लगी ‘अनदेखी’ की आग, यहां से गरीबों को मिलता था तन ढकने का कपड़ा….

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4,009 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.55 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि 14 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,838 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिए निर्देश

ग्रेटर हैदराबाद में आंकड़े भयावह

राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में 18 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़ों में बताया गया कि सर्वाधिक 705 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए.

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

निजामाबाद में भी कोरोना के बढ़े केस

मेडचल मल्काजगिरी में 363 नए मामले और निजामाबाद में 360 नए मामले सामने आए. यहां संक्रमण के कुल 3,55,433 मामले हैं. 1,878 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,14,441 हो गई है. राज्य में 39,154 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

अधिक सैंपल्स की जांच की जा रही

रविवार को यहां 83 लाख से अधिक सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 1.18 करोड़ से अधिक सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.51 फीसदी है, वहीं संक्रमणमुक्त होने की दर 88.46 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें