नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी जारी है. जिससे कई रेलवे स्टेशनों में अतिरिक्त भीड़ जमा हो गई. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने 140 अतिरिक्त ट्रेन शुरू की है. ताकि कोरोना काल में अपने घर जाने वालों कोई परेशानी न हो. ट्रेनों का यह संचालन मई तक होगा. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के सीईओ व चेयरमैन सुनीत शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

रेलवे चेयरमैन ने बताया कि औसतन 1490 स्पेशल ट्रेनें एक दिन में चलाई जा रही है. क्लोन के तौर पर 28 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. कुल 70 फीसद ट्रेन सर्विसेज की बहाली की गई. भीड़भाड़ से बचने के लिए अप्रैल-मई के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि हम अब तक 1,490 ट्रेनें चला रहे हैं. और हम देश के जिस हिस्से में जरूरत होगी वहां हम ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल रेलवे 1,490 स्पेशल ट्रेनें,  5,397 सबअर्बन ट्रेन सर्विसेज संचालन कर रही है. उन्होंने आगे बताया, ‘ रेलवे 140 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भीड़ भाड़ को खत्म करने के लिए कर रही है जो अप्रैल-मई मं 483 ट्रिप लगाएंगी.

इसे भी पढ़े-मोदी सरकार की कोविड रणनीति पर राहुल का तंज, बोले- ‘तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, प्रभु के गुण गाओ’

इन प्रदेशों में अधिक मांग

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने  बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मांडुआडीह, प्रयागराज, बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, बरौनी, झारखंड के बोकारो व रांची, असम के गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता ट्रेनों की अधिक मांग है. वहीं पिछले पांच दिनों में मुंबई से शुरू किये गए ट्रेनों के संचालन का भी विवरण दिया. उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई के बीच 12 से 16 अप्रैल के दौरान 42 ट्रेनें चलाई गईं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त 

राज्यों में चलाई जा रही अतिरिक्त ट्रेनों की दी जानकारी

वेस्टर्न रेलवे 152 ट्रिप के लिए 28 ट्रेनों का संचालन कर रही है. सेंट्रल रेलवे 85 ट्रेनों का संचालन कर रही है जो 284 ट्रिप लगाएगी. वहीं नॉदर्न रेलवे 19 ट्रिप के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चला रही है.  नॉर्थ इस्टर्न रेलवे 14 ट्रिप के लिए 9 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवेज 10 ट्रिप के लिए एक ट्रेन का संचालन कर रही है. वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे चार ट्रिप के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है.

 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें