रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 25 अगस्त से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने जा रहा है। यह सत्र 28 अगस्त तक ही चलेगा। मानसून सत्र में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन कराने के लिए की जा रही तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निरीक्षण किया।

सदन में मंत्रियों सहित सभी विधायकों के आसन में लगाये जा रहे ग्लास पार्टीशन का उन्होंने अवलोकन किया और अधिकारियों को 20 अगस्त तक सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किये जा रहे उपायों को पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विधायक शैलेष पाण्डेय, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।