रायपुर. देश समेत प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में कुल 5625 कोरोना मरीज मिले है.
वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो आज यहां कुल 1547 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं आज अस्पताल से कुल 170 मरीज डिस्चार्ज हुए.
कोरोना से मौत के आंकड़े की बात करें तो आज प्रदेश में कुल 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.