नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का रफ्तार एक फिर बढ़ गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,209 नए मामले आने सामने आए हैं. अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई. इस संक्रमण से 501 लोगों की मौत हो गई. अभी देश में कोरोना से 1 लाख 33 हजार 227 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालाय के मुताबिक, सक्रिय मामले 4,40,962 हैं. अस्पताल व होम आइसोलेशन से 43,493 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसके बाद अब कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 85,21,617 पहुंच गई.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 21 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,17,33,134 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,75,326 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

इसे भी पढ़े-मेडिकल बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 2284 नए मरीज, राजधानी सहित इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज, 16 लोगों की मौत…

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों के जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं दिल्ली और गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है.