नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,39,390 हो गई है, जिसमें 8,26,876 पॉजिटव केस है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 63,01,928 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,10,586 लोग जान गंवा चुके हैं.

 दुनिया में सबसे ज्यादा रिकवरी

भारत लगातार प्रति 10 लाख लोगों पर दुनिया में सबसे कम मामले और मौतों वाले देशों में से एक है. भारत में कोरोना वायरस से होने वाली रिकवरी दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,00,90,122 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,45,015 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.

छत्तीसगढ़ में 27210 पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 2619 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 423 मरीजों को अस्पताल से तथा 1918 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया. जबकि 9 मरीज की मौत भी हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,47, 866 हो गया है. जिसमें 1,19,350 डिस्चार्ज किये गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या 27210 है. 9 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है.