नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66,732 नए मरीज सामने आए और 816 लोगों की मौत हुई. संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,20,539 हो गई है, जिसमें  8,61,853 सक्रिय मरीज है. वहीं इलाज के बाद 61,49,536 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में इस संक्रमण से अब तक 1,09,150 लोगों की जान गंवा चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 11 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,94,851 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए.

छत्तीसगढ़ में रविवार को बीते 24 घंटों में 2114 नए मरीज मिले. नये केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 142372 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 27348 है. एक दिन में 25157 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें 2114 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान अस्पताल से 370 मरीज और होम आइसोलेशन से 1431 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 113771 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई, जिनमें कोविड-19 से 5 और को-मॉर्बिडिटी से 6 मरीज शामिल हैं.

इसे भी पढ़े- कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई बड़ी कमी लेकिन आंकड़ा अब भी 2 हजार के अधिक, रायपुर को पछाड़ कोरबा बना नंबर वन…