हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार कोरोना वारियर्स के साथ बसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान इंदौर में भी कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र ने पटवारी और तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया. तहसीलदार और पटवारी कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के लिए लेने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, शादी समारोह में अधिक लोग शामिल होने की सूचना पर पहुंची थी टीम

पूरा मामला इंदौर के देपाल थाना क्षेत्र का है. यहां तहसीलदार बजरंग बहादुर और पटवारी प्रदीप चौहान की टीम ने कोरोना संक्रमित गब्बू सिंह और उसके बेटे अर्जुन को लेने पहुंची थी. इस दौरान पिता-पुत्र के बीच अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों से तहसीलदार और पटवारी को थप्पड़ मार दिया.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का जायजा लेने निकली नायब तहसीदार शोरूम का नजारा देख सन्न रह गई, भीतर थे इतने लोग मौजूद, संचालक के खिलाफ अपराध कायम

पूरे मामले में देपालपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं मारपीट के बाद फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.