नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन 14 अप्रेल के बाद समाप्त हो सकता है. 21 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने के दिख रहे आसार के बीच रेल्वे और विमानन कंपनियों ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनियों ने बुकिंग इसलिए शुरू की है क्योंकि बीते दिनों कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कहा था कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है. लिहाजा इसके बाद से ही निजी एयरलाइंस कंपनियों और भारतीय रेलवे नें 14 अप्रेल के बाद से टिकटें बेचनी शुरू कर दी है.

5 अप्रैल से टिकट उपलब्ध
भारतीय रेल्वे का जो मोबाइल एप और वेबसाइट है उसमें 15 अप्रेल के बाद की टिकट उपलब्ध है. इसी तरह घरेलू विमानन कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है. हालांकि आधिकारिक तौर कहीं से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

आपको बता दें कि कोरोना वारयस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 अप्रेल की रात 12 बजे से ही सभी आपताकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसमें भारतीय रेल औव विमान सेवा भी शामिल है. यह पाबंदी 14 अप्रेल तक है. हालांकि अभी यह ऐलान होनी बाकी है कि 14 अप्रेल के बाद की स्थिति क्या रहेगी ? लेकिन आसार लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के नहीं दिख रहे हैं.