सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुचित बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में हर घर में दीपक भगवान राम के वनवास काटकर और लंका विजय प्राप्त कर घर वापस आने पर जलाए गए थे. इसी के अनुरूप दिवाली में दिए जलाए जाते हैं. लेकिन कोरोना का संकट अभी बना हुआ है. बहुत से लोगों की जाने गई है. ऐसी स्थिति में दीप जलाना उचित नहीं है.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से 5 अप्रेल की रात 9 बजे दीप जलाने की अपील की है. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद ताली-थाली, शंख-घंटी बजाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना का अंधकार मिटाने हमें एक दिया जलाना होगा. इसलिए लोग घरों में रात 9 बजे दिया जरूर जलाएं. लेकिन भूपेश बघेल पीएम के इस अपील से इत्तेफाक नहीं रखते और वे इस अपील को अनुचित बताते हैं.

लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने बोले सीएम-
वहीं लॉकडाउन में शराब दुकान खोले जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि हर स्थिति को देखना पड़ता है. लोगों की जान भी जरूरी है. जो लोग शराब पीने के आदि हैं वे दूसरी नशा करके मर जाए यह भी ठीक नहीं. शराब दुकाने जब बंद की गई थी तभी मैंने अधिकारियों से विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था. जानकारी मिली है कि तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने से हुई है. ये गंभीर स्थिति है. इससे निपटना जरूरी है.