रायपुर. इन दिनों प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के खौफ के साए में लोग जी रहे है. वहीं दूसरी तरफ अब लोग अपने-अपने वार्डों में सफाई न होने से परेशान है.

 सबसे ज्यादा परेशानी उन वार्डों में हैं, जहां कोरोना मरीज मिले है. उन वार्डों में मरीज मिलने के एक-दो दिन तक को निगम अमले ने सफाई की, लेकिन अब हालत ये है कि वहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है. नतीजा ये हो रहा है कि लोगों के घर के बाहर की नालिया बजबजा रही है. इसके अलावा लोगों के घरों में कचरा उठाने वाले भी नहीं जा रहे है.

निगम के जिम्मदारों का कहना है कि वे भी सफाई कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे है. कर्मचारियों में भी उन इलाकों में जाने को लेकर दहशत है, जहां मरीज मिले है. यही कारण है कि व्यवस्था थोड़ी चरमराई जरूर है, लेकिन फिर भी वे ज्यादा-से ज्यादा सफाई पर जोर दे रहे है, जिससे लोगों को परेशानी न हों.

वहीं नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी रायपुर, भिलाई, कुम्हारी और चरोदा से आते है, लेकिन वहां से भी कोई आने जाने की व्यवस्था न होने के कारण वे भी काम में नहीं पहुंच पा रहे है. जिससे समस्या और बढ़ गई है.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SVSXsIC9kys[/embedyt]