कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी में कोरोना एक बार फिर लौटा है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लगातार बढ़ रहे मामले ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर सिकन ला दिया है। इधर ग्वालियर से स्वास्थ्य विभाग के लिए बुरी खबर आई है। ग्वालियर में तेजी से फैलने वाला BA.2 ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है। इसकी पुष्टि डीआरडीई लैब में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में हुई है। कोरोना के वैरीएंट को जानने के लिए 46 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए DRDE लैब भेजे गए थे, जिसमे में 13 कोरोना मरीजों में BA.2 ओमीक्रोन वेरिएंट मिला।
इधर एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) के 193 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमित 117 मरीज संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए। ट्वीट गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के 1 हजार 4 एक्टिव केस हैं। गृहमंत्री के मुताबिक प्रदेश में इस समय कोरोना की संक्रमण दर 3.50 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।
गुरुवार को प्रदेश में 6 हजार 329 सैंपल की जांच की गई। इसमें 193 लोग पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा 102 संक्रमित इंदौर में मिले हैं। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्धों को मिलाकर 25 मरीज भर्ती कराए गए हैं। इनमें से आठ को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
6 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे
ग्वालियर में गुरुवार को 9 कोरोना मरीज मिले। ग्वालियर में तेजी से फैलने वाला BA.2 ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है। कोरोना के वैरीएंट को जानने के लिए 46 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए DRDE लैब भेजे गए थे। 13 सैंपल में नए वेरिएंट मिला। बकि शेष सैंपल क्रायट एरिये में नहीं आने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया। लिहाजा 42 नए सैंपल एक बार फिर DRDE भेजे गए हैं।
हत्या या आत्महत्याः महिला जेल प्रहरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सरकारी आवास में मिला तीन पुराना शव
नया वेरिएंट RT-PCR टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आ रहा
इधऱ स्वास्थ्य महकमे के पास पहुंची रिपोर्ट में 13 मरीजों में कोरोना के BA.2 ओमिक्रोन वैरियंट की पुष्टि होने के बाद इसकी रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ गई है। यह वैरीएंट मूल वैरीएंट की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है। इसकी स्ट्रेन संरचना इतनी अलग है कि यह RT-PCR रिपोर्ट में भी पकड़ में नहीं आ रहा है। ग्वालियर में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 पर पहुंच गई है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेश विक्रम सिंह ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में है। इसके बचाव को लेकर सभी तरह की सावधानियां रखने की जरूरत है। विशेषकर मास गैदरिंग होने के समय मास्क लगाना सबसे उचित उपाय है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक