प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लागू लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चौकी चारभाठा में आने वाले गांवों में माइक के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.लोगों तक बेहतर तरीके से बात पहुंचाने के लिए चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक अश्वनी पाण्डे यमराज व आरक्षक तारकेश्वर देवदास कोरोना वायरस का वेश धारण कर गांव-गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं.

चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्रामों मे ग्रामीणों को माइक हैण्डल स्पीकर के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर से बाहर ना निकलने, अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने और अगर निकलते हैं तो मुंह पर मास्क या गमछा का इस्तेमाल अवश्य करने, और बाहर से आए हुए व्यक्ति की जानकारी चौकी में देने की समझाइश दी जा रही है.


एसपी केएल ध्रुव के निर्देशन, एएसपी अनिल सोनी, डीएसपी मुख्यालय बीआर मण्डावी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गीतांजली सिन्हा की अगुवाई में चौकी स्टाफ मोटरसाइकिल व शासकीय वाहन से ग्राम बाजारचारभाठा, गोछिया, मुंगेलीडीह, खैरझिटी, बंदोरा, डिझरीनी, बम्हनी, धमकी, नवागांव सहित अन्य गांवों में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कर रहा है.

इनके अलावा प्रचार-प्रसार में सउनि नरेन्द्र सिंह, प्रआर बलदाऊ भट्ट, लवकेश खरे, आरक्षक शशांक तिवारी, हेमंत राजपूत, भूषण पाटले, ईश्वरी साहू, महिला आरक्षर मंजूषा धुर्वे, चालक आरक्षक आसिफ खान का विशेष सहयोग मिल रहा है. चारभाटा चौकी स्टाफ की इस पहल की आसपास के ग्राम प्रमुखों के साथ वरिष्ठ अधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं.