सत्यपाल राजपूत, रायपुर। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों को 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज़ लगेगा. कलेक्टर सौरभ कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, एम्बुलेंस, अस्पताल या अन्य जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. होम आइसोलेशन और अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.

कलेक्टर सौरभ कुमार ने जयस्तंभ चौक स्थित आईटीएमएस (वार रूम) में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को मरीजों को अस्पताल या होम आइसोलेशन में रहने के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग नियमित रूप से किया जाए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई छूटे नहीं.

रायपुर जिले में 10 जनवरी आगामी सोमवार से सभी चिकित्सा केंद्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों का प्रीकॉशन डोज़ लगाया जाना है. इसके लिए इन श्रेणी में आने वालों को पूर्व में द्वितीय डोज लगने के दिनांक से 9 माह की अवधि पूर्ण करने वालों को ही प्रीकॉशन डोज़ लगाया जाएगा. जिले के 34 शासकीय कार्यालयों में भी यह प्रीकॉशन डोज़ लगाया जाएगा.

होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक मरीज अपना पंजीयन homeisolation.cgcovid19.in में कर सकते हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पहुंच दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसी तरह न केवल रायपुर जिला अपितु राज्य के किसी भी जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के लिए govthealth.cg.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है.

कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए रायपुर जिले में नागरिकों की सुविधा के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. ऐसे नागरिक जिन्हें कोरोना की जांच, आइसोलेशन की सुविधा, अस्पतालों की सुविधा, एंबुलेंस, डॉक्टर से परामर्श या अन्य चिकित्सा संबंधी जानकारी लेनी है. वे नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नं.-78801-00331, 77124-45785, 78801-00332 में संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में 3 शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला