दिल्ली. देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए कई राज्यों को लॉक कर दिया गया है. अब इस लॉकडाउन का असर इकोनॉमी पर भी दिखने लगा है. देश की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी Hero मोटोकॉर्प ने चार दिन के लिए अपने कारखानों में कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि अब तक में Hero पहली ऐसी ऑटो कंपनी है, जिसने कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है. जबकि किसी राज्य सरकार ने ऐसा करने को कहा नहीं है. हीरो के कारखाने हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हैं.

hero कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है, ‘लोगों की सुरक्षा और भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने यह तय किया है कि देश की अपने सभी कारखानों में अस्थायी रूप से कामकाज बंद कर दिया जाए. इसमें हमारा ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर भी शामिल है. यह देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया जा रहा है.’

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला

कंपनी ने आगो कहा, ‘सभी प्लांट और ग्लोबल सेंटर चार दिन तक बंद रहेंगे. यह बंदी स्थानीय जरूरतों के मुताबिक 22 अप्रैल से 1 मई के बीच होगी. कंपनी के सभी कॉरपोरेट दफ्तर वर्क फ्रॉम होम के तहत काम कर रहे हैं. हमारे बहुत कम कर्मचारी रोटेशन आधार पर सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ऑफिस आ रहे हैं.’ कंपनी ने कहा कि इस बंदी से बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस दौरान कंपनी सालाना मेंटेनेंस कार्य करेगी. बाद में उत्पादन में तेजी लाकर इसकी भरपाई कर ली जाएगी.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

1.    Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

2.      Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो