रायपुर। देश जिस समय कोरोना वायरस की महामारी झेल रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके बाद भी कुछ जगहों पर भारी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने अपील की है कि कई लोग अभी भी गंभीर नहीं, कृपया निर्देशों का पालन करें.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.

कोरोना : छत्तीसगढ़ में सिर्फ यह 19 प्रकार की सेवाएं रहेंगी चालू, जानिए कौन-कौन से दुकानें खुली रहेंगी ?