सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में सरकारी कॉम्प्लेक्स पर कब्जा करने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नगर पालिका निगम रायपुर ने नोटिस जारी कर 8 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा ने पूछा है कि महापौर और कब्जाधारी का ये रिश्ता क्या कहलाता है ? वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा, मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.

आपको बता दें कि सीढ़ी और शौचालय बनाने के लिए आरक्षित जगह पर अवैध कब्जा कर पुराने गाड़ी का शोरूम बना दिया गया है. नोटिस जारी करने के बाद भी काम नहीं रुका. वहीं नोटिस जारी करने के 8 माह बाद भी नगर निगम ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. मुख्तियार अहमद जीई मेन रोड लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 को नोटिस जारी हुआ था पर कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा ने अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. कार्रवाई की मांग को लेकर वार्ड पार्षद व्यापारियों के साथ 10 माह से चक्कर लगा रहे. नगर निगम में सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टर से भी शिकायत की है.

जनप्रतिनिधि भटक रहे तो जनता का क्या हाल होगा ?

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने कहा, जिस जगह गाड़ी का शोरूम बनाया गया है वो सरकारी कांप्लेक्स के लिए सीढ़ी और शौचालय के लिए आरक्षित था. इसकी शिकायत मेरे साथ व्यापारियों ने जोन कमिश्नर और निगम आयुक्त से की, फिर नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस जारी किए आठ महीने से ज्यादा हो गया, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर और मुख्यमंत्री से शिकायत की गई. सीएम हाउस से कार्रवाई करने पत्र जारी हुआ उसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नोटिस में स्पष्ट लिखा गया था कि काम को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और तीन दिन के भीतर जवाब दिया जाए. उस समय काम शुरू हुआ था लेकिन अब शोरूम बनकर तैयार हो गया. इधर नगर निगम नोटिस जारी कर भूल गया.

भाजपा पार्षद ने सांठगाठ का लगाया आरोप

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार अवैध कब्जाधारियों और महापौर के बीच क्या रिश्ता है, जो जांच के नाम पर मामला को उलझा रहे हैं. जब अधिकारी नोटिस जारी कर चुके हैं, निगम की जमीन हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई है ? लगातार गार्डन, कॉम्पलेक्स, रोड और नाला में अवैध कब्जा साठगांठ कर किया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर इन मामलों से महापौर का कोई लेना देना नहीं है तो कार्रवाई करें, कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? महापौर एजाज ढेबर के बयान ने कई तरह के सवाल खड़ा कर दिया है. नोटिस जारी करने के बाद भी कैसे शोरूम बना हुआ ? नोटिस जारी कर निगम भूल गया या किसी के दबाव में इग्नोर किया.

जांच के बाद कार्रवाई करेंगे : महापौर

महापौर एजाज ढेबर ने कहा, इस मामले को मैंने संज्ञान में लिया है. जांच कराने के बाद जो दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम हाउस कोे कोई भी चिट्ठी लिख सकता है. सीएम हाउस से चिट्ठी आया है तो मामला गंभीर है. उसको हम दिखाएंगे. निगम ने तो नोटिस जारी कर दिया है, पर अब शोरुम बन गया है, इस सवाल पर महापौर ने कहा, अगर मामले में कहीं भी कुछ होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.