रायपुर। चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव में आखिरकार मतों की गणना शुरू हो गई है. सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतगणना में सबसे पहला परिणाम व्यापारी एकता पैनल के खाते में गया है. पैनल की ओर से बचेली से उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर सतीश प्रेमचंदनी और विक्रम अग्रवाल ने, वहीं कोरिया से उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर पंकज जैन और संजीव कुमार ताम्रकार ने जीत हासिल की है.

देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में चल रही मतगणना में पूरे परिणाम की देर रात तक आने की संभावना है. व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच सीधा मुकाबला है. मतगणना के दौरान सबसे पहले मंत्री और उपाध्यक्ष के पदों के वोटों की गिनती होगी. इसके बाद अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के वोटों की गिनती होगी.

चेंबर चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर परवानी और योगेश अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं प्रदेश महामंत्री के लिए अजय भसीन और राजेश वासवानी के अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा व निकेश बरडिया के बीच सीधी टक्कर है.

इसे भी पढ़ें : ‘Time to Bury The Past And Move Forward’, Says Chief General Bajwa on Indo-Pakistan ties 

चुनाव में बरती जा रही पूरी पारदर्शिता

व्यापारियों के इस प्रतिष्ठित चुनाव में किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप न लगे इसके लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जा रही है. भवन में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना में पूरी तरह से पारदर्शिता भी बरती गई है.