CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उसकी ही सगी मौसी ने अपनी भतीजी को जमीन के विवाद में घर में बंद कर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का है.

नाबालिग भतीजी को जिंदा जला दिया
बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के उदयपुर गांव निवासी सिंहेश्वर राम का अपने बड़े भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. सिंहेश्वर राम और उसकी पत्नी रविवार रात किसी काम से बाहर गए थे. उसकी बेटी नेहा कुमारी (14) ट्यूशन पढ़कर घर आई और रसोई में खाना बनाने चली गई.

जमीन विवाद में मामी उग्र हो गईं
इसी बीच लड़की की बुआ ने मिट्टी का तेल छिड़क कर उसके शरीर में आग लगा दी. घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. घटना के बाद उसके परिजन फरार हो गए हैं.

फिलहाल पीड़िता के पिता का बयान लिया गया है. नाबालिग की हालत गंभीर है. इस घटना में वह 80 से 90 फीसदी तक जल चुकी है. वह बोल नहीं पा रही है. उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

रविवार की शाम सभी घर के बाहर थे. उसकी बेटी खाना बना रही थी. इसी बीच उसकी शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. बेटी के चिल्लाने पर हमने आंगन की ओर जाकर आग बुझाई और अस्पताल ले गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले में पीड़ित परिवार ने रोसड़ा थाना पुलिस को सूचना दी है. समस्तीपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एसआई विनय कुमार ने बताया कि ”मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. बच्ची के होश में आने के बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus