नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने वजीरपुर जेजे कॉलोनी में महिला की हत्या में फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रोहित ने पूछताछ में बताया कि एकतरफा प्यार में शादी से इंकार करने पर महिला को नौ गोलियां मारकर हत्या की थी.
फिलहाल पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त नाइन एमएम की पिस्टल की तलाश कर रही है जिसे आरोपी ने नाले में फेंक दिया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वजीरपुर जेजे कालोनी स्थित फ्लैट में सलमा नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत नगर थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और एसएचओ प्रेम सिंह की देखरेख में टीम ने जांच शुरू की. फुटेज में संदिग्ध के तौर पर रोहित गुप्ता सामने आया जो महिला के घर में आते जाते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा था. लेकिन आरोपी सदर बाजार स्थित अपने घर से भी लापता था.
टेक्निकल सर्विलांस के जरिए ढूंढ़ा ठिकाना दरअसल, रोहित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. साथ हीउसका फोन भी बंद था. इस बीच स्पेशल स्टाफ के हेडकांस्टेबल सोमवीर ने रोहित के मोबाइल नम्बर की आईएमईआई ढूंढ़ी फिर मोबाइल नंबर का पता किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस दौरान आरोपी ताबड़तोड़ पांच नम्बर बदले थे.
इसे भी पढ़ें – Triple Murder : भाजपा नेता ने पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां को उतारा मौत के घाट
वाईफाई का इस्तेमाल कर रहा था वह अलग अलग होटलों में रहता था और वहीं के वाईफाई का इस्तेमाल व्हाट्स ऐप कॉल के लिए करता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के जरिए रोहित का ठिकाना सिविल लाइंस इलाके में मिला. इस जानकारी के आधार पर एसआई कुलदीप की टीम ने उसे दबोच लिया.