पटना। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में निगरानी विभाग ने बोधगया में तैनात बीएमपी के डीएसपी विनोद कुमार रावत के दो और बोधगया में एक के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी की यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.
छापेमारी में दो दुकानों से जुड़े दस्तावेज, 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण के कागजात, जमीन से जुड़े दस्तावेज और दो बैंक लॉकर बरामद हुए हैं. सर्विलांस डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि विनोद कुमार रावत के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई.
इसमें टीम पटना के राजेंद्र नगर के दिनकर गोलांबर और राजा बाजार स्थित पिलर नंबर 15 के पास स्थित उनके फ्लैट की जांच के लिए पहुंची थी. इसके अलावा बोधगया कार्यालय में भी छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि आय से अधिक 37 लाख रुपये की संपत्ति के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. जांच में मामला सही पाए जाने पर छापेमारी की गई.
बता दें कि विनोद कुमार रावत लंबे समय से विवादों से जुड़े रहे हैं. धनबाद, झारखंड और फिर जमुई, बिहार के झाझा में एक थानेदार के रूप में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसकी जांच की जिम्मेदारी सर्विलांस को दी गई थी.
इसके अलावा पिछले साल अवैध बालू खनन मामले में चार एसडीपीओ को हटाए जाने के बाद उनका तबादला रोहतास जिले के सासाराम में कर दिया गया था, जिस पर कई सवाल खड़े हुए थे. बाद में एक लड़की से फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें विनोद कुमार रावत पर अश्लील बातचीत करने का आरोप लगा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद उनका तबादला बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-
- CG NEWS : फर्जी हस्ताक्षर कर आदिवासी महिला के खाते से निकाली राशि, पीड़िता ने थाने में की शिकायत
- BREAKING: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन आतंकी किए ढेर
- नाबालिगों के वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत: बर्थडे पार्टी में हुआ विवाद तो इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- एक दिन कुत्ते की मौत मरेगा, 11 आरोपी गिरफ्तार
- UP News : प्रदेश के किसानों को योगी की सौगात, 62 जिलों में लगेंगे 2100 नलकूप
- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक