सुशील सलाम, कांकेर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है. जिसके तारतम्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों के धड़पकड़ का अभियान जारी है. पुलिस ने जिले के सभी अनुविभाग एवं थाना स्तर पर विषेश टीम गठित कर 55 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

इन प्रकरणों में हत्या, हत्या के प्रयास, बालात्कार, छेड़छाड़, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण शामिल है. इन प्रकरणों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है. यह कार्रवाई अलग-अलग थानों के पुलिस द्वारा की गई है. जो आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त महत्वपूर्ण एवं चुनाव के पूर्व किये जा रहे उपरोक्त कार्यवाही के प्रभाव स्वरूप जिला कांकेर के अत्यंत नक्सल प्रभावित थाना कोयलीबेड़ा, रावघाट, बांदे, ताड़ोकी, छोटेबेठिया, आमाबेड़ा क्षेत्र में अपराध घटित कर रह रहे विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणों के आरोपियों को भी गिरफ्तार किये जाने में सफलता प्राप्त हुई है. थाना भानुप्रतापपुर अंतर्गत आरोपी हबील पिछले 35 साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है.

वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों की सूची इस प्रकार है

1. सोमनाथ पोटाइ 40 वर्ष साकिन छोटेधौसा ताडोकी, 2. नरेष कुमार पिस्दा 30 वर्ड्ढ निवासी कोटतरा, 3 हबील 55 वर्ष निवासी सांकरीजर्रा बालोद, 4. राकेश नेताम, 5. जागेश गोंड 35 वर्ष निवासी संजयपारा भानुप्रतापपुर, 6. बीरनाथ 55 वर्ष कुर्रूटोला, 7. रमेश नेताम  21 वर्ष भानुप्रतापपुर, 8.भगत सिंह 45 वर्ष निवासी कोड़ाकुर्री, 9. प्रेमलाल नेताम 30 वर्ष बरकई चारामा, 10. विजय कुमार धु्रव 28 वर्ष ग्राम सिहावा, 11. रसूराम उइके  26 वर्ष, 12. छप्ंबज मनोज कुमार दाऊ पान सेन्टर ज्ञानी ढाबा केसामने मुख्य मार्ग कांकेर, 13. विजय धु्रव 28 वर्ष गढ़डोंगरी, 14. र्लिलिमा दास साकिन कांकेर, 15, कमलेश कोमरा साकिन रामपुर जुनवानी,  16 अजय पाण्डेय साकिन बेंवरती, 17. संगीता पाण्डेय साकिन बेंवरती, 18. प्रकाश लालवानी उम्र 34 वर्ष आमापारा कांकेर, 19. बंशीलाल नुरूटी उम्र 35 वर्ष निवासी सोनेकन्हार, 20. परदेशी राम उम्र 38 वर्ष साकिन हिलचुर सहित कई अन्य अपराधी गिरफ्तार किये गये.