रायपुर. केमिकल का उपयोग कर कार की कांच चटका कर सामान पार करने वाले गिरोह के एक सदस्य रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी में पूर्व में की गई ऐसी ही घटना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान थाना मौदहापारा क्षेत्र में कार के कांच में केमिकल डालकर चोरी करने का प्रयास करते हुये गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल में घटना करते हुये रायपुर पहुंचे थे. गिरोह द्वारा सिविल लाईन क्षेत्र में एक कार से लैपटाॅप की चोरी की गई है. साथ ही देशभर में घुम-घुम कर केमिकल का उपयोग कर कार के शीसे का कांच तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. गिरोह के सदस्य बचपन से ही चोरी करने का ट्रेनिंग प्राप्त कर लेते है. आरोपी से सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी गये लैपटाॅप का बैग एवं आधार कार्ड जप्त किया गया है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

राजधानी पुलिस की सर्तकता एवं त्वरित रिस्पांस से 03 घंटे के भीतर ही त्रिची गिरोह के शातिर सदस्य एम गोकुल उम्र 19 साल निवासी रामजी नगर तिरूचिरा पल्ली थाना कन्ट्रोमिन्ट तमिलनाडू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी से पूर्व में रायपुर शहर में घटित घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने कार की कांच से कैसे सामान पार करते थे पुलिस को जानकारी दिया.

. त्रिची गिरोह देश भर में केमिकल का उपयोग कर कांच का शीसा तोड़कर देते है चोरी की घटनाओ का अंजाम दे रहा है.
. गिरोह के सदस्य बचपन से ही लेने लगते है चोरी करने की ट्रेनिंग.
. देश भर में घुम-घुम कर देते है चोरी की घटनाओं को अंजाम.
. मुंह में केमिकल भरकर कार के नजदीक खड़े होकर कांच के ग्लास में केमिकल थूक कर, करते है चोरी की घटना को देता है अंजाम.
. केमिकल कांच में पड़ने से बिना आवाज किये कांच अलग हो जाता है जिसके बाद कार से सामान उठा कर चंपत हो जाते है.
. कार के आसपास खड़े लोगों को गुमराह करने के लिये गिरा देते है 10, 20 एवं 50 रूपये के नोट.
. पूर्व में भी गिरोह के सदस्यों ने दिसम्बर, जनवरी (2017-18) में रायपुर शहर में चोरी की 11 घटनाओं को दिया था अंजाम.
. पूर्व में गिरोह के गिरफ्तार आरोपी देव कुमार स्वामी से वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी एम गोकुल की करायी गयी पहचान कार्यवाही जिस पर देव कुमार स्वामी ने एम गोकुल के साथ पूर्व की घटनाओं को करना किया है स्वीकार.

घटनाओं से सचेत रहने के लिए पुलिस ने उठाया कदम 
गिरोह द्वारा पहली घटना कारित करने के प्रयास की सूचना प्राप्त होते ही क्राईम ब्रांच एवं थानों की 40 सदस्यीय विशेष टीम गठित करके शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया गया  था. आगामी त्योहार के सीजन के देखते हुए राजधानी पुलिस ने दूसरे शहर से आने वाले शातिर गिरोहों पर नजर रखने के लिए टीम बना दिया गया है. जिसमें से शहर के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले इलाके चिन्हित  किया गया है. वही  गिरफ्तार आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में  प्राप्त हुई है जानकारी जिसके लिये टीम को त्रिची रवाना किया गया है. राजधानी पुलिस के त्वरित कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एवं कैट के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से भेंट कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरोह के सदस्य को पकड़ने में सफलता मिलने पर विशेष धन्यवाद ज्ञापन दिया गया है.