रायपुर. नान में चना खरीदी में करोड़ों रुपयों का घोटाले का आरोप लगाते हुए जोगी कांग्रेस अब लोक आयोग और ईओडब्ल्यू जाने की तैयारी कर रही है. जोगी कांग्रेस ने सप्लाई आर्डर तत्काल निरस्त कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में बाजार से लगभग 10 रुपये प्रतिकिलो ऊंची दरों पर नियमो के खिलाफ 20 हज़ार टन चने की खरीदी के आदेशों को तत्काल निरस्त कर नियम विररुद्ध ऊंची दरों पर खरीदी गए चने की भुगतान की गई राशि की वसूली संबंधित सप्लायर से करते हुए उक्त घोटाले में शामिल व्यापारियों ओर अधिकारियों के खिलाफ जनहित में तत्काल कड़ी कार्रवाई किये जाने कि मांग की है. नितिन भंसाली ने बताया कि वे इस पूरे घोटाले की शिकायत दस्तावेजो सहित ईओडब्ल्यू ओर लोकआयोग में करने की तैयारी कर रहे है.

आज उक्त घोटाले के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने विस्तार पूर्वक मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि शासन सार्वजनिक वितरण प्रलाणी के तहत प्रदेश में बीपीएल,एपीएल परिवारों ओर आदिवासी छेत्रो में जनता को मुफ्त चना बांटती है. जिसकी खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम “नान” के द्वारा निविदा जारी कर की जाती है. नान ने पिछले वर्ष निविदा प्रक्रिया के बाद 56 रुपये प्रति किलो चने खरीदी के दाम सफल निविदाकार से करते हुए अनुबंध किया था. इस वर्ष पुराना अनुबंध खत्म होने से पहले नान ने फरवरी माह में चना खरीदी हेतु सम्भाग स्तर पर निविदा जारी की जिसमे नान ने शासन के इशारो पर कुछ निविदाकारों से मिलीभगत कर जान बूझ कर दो संभाग की निविदा की प्रक्रिया में सर्वर फैल ओर अन्य तकनीकी कारणों को बताकर निविदा निरस्त कर पुनः नई निविदा जारी की.

जिसकी निविदा डालने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2018 है. इस निविदा प्रक्रिया में कोरिया, बलरामपुर ओर रामानुजगंज संभाग जिलो की निविदा विभाग ने पास करते हुए वहा निविदा में आई न्यूनतम दर 45 रुपये 90 पैस प्रति किलो की दर से 12672 टन चने की खरीदी के आदेश सफल निविदाकार को जारी किए जबकि संभाग स्तर पर खरीदी के अनुसार धमतरी, बस्तर ओर बिलासपुर जिलो की जिस निविदा को नान ने मिलीभगत कर तकनीकी कारणों से निरस्त किया. वहा पर नान के अधिकारियों ने उच्चस्तरीय संरक्षण में पुराने निविदाकार से मिल कर कमीशनखोरी के चक्कर मे नियमो को दरकिनार करते हुए पुराने निविदाकार फर्म को फायदा पोहचाने के उद्देश्य से 20 हजार टन चने की खरीदी 56 रुपये प्रति किलो की दर से पुरानी दरों पर करने के आदेश जारी कर दिए है.

जिस पर चने की आपूर्ति भी जारी है. नितिन भंसाली ने बताया कि वर्तमान में खुले बाजार में चने के दाम 45 से 47 रुपये प्रतिकिलो है और नान खुद कोरिया, रामनुजगंज ओर बलरामपुर में निविदा कर 45 रुपये 90 पैसे प्रति किलो की दर से चने की खरीदी कर रही है. फिर बस्तर, बिलासपुर ओर धमतरी जिलो में 56 रुपये प्रति किलो की दर से 10 रुपये प्रति किलो में अधिक दाम से खरीदी कर मिलीभगत कर करोडो रुपये के घोटाले को अंजाम दे रही है. नितिन भंसाली ने नान के द्वारा ऊंची दरों मिलिभगत कर चना खरीदी की प्रक्रिया में करोडो रुपये के कमीशनखोरी ओर घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत लोकआयोग और ईओडब्ल्यू में किये जाने की बात कही है. नितिन भंसाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से तत्काल इस प्रकरण में कठोर कदम उठाते हुए दोषियों के खिलाफ जनहित में तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है.