कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के हुए सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की जांच के लिए कांग्रेस की टीम ग्वालियर पहुंची है. जांच दल के नेता पूर्वमंत्री मुकेश नायक और महेंद्र सिंह ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ पार्षदों की बैठक ली. मुकेश नायक ने पार्षदों से वोटिंग के सिलसिले में पूछताछ की. बैठक में शामिल कांग्रेस पार्षदों ने अपना पक्ष रखा. जांच दल ने इसके बाद जिला अध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों की बैठक ली. विधायकों से बातचीत की. जिसमें सभापति चुनाव के दौरान कांग्रेसी पार्षदों द्वारा पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने की जानकारियां सामने आई है. कांग्रेस के तीन पार्षदों ने BJP के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. जांच दल में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी शामिल होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस में MLA की अनदेखी: विधायक संजय यादव ने पार्टी पर खुद को कमजोर करने का लगाया आरोप, कहा- BJP से सेटिंग वालों की ज्यादा सुनी जा रही

ग्वालियर में कांग्रेस के महापौर, विधायक ने आशंका जताई थी कि 5 अगस्त को हुए ग्वालियर नगर निगम सभापति के चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. क्रॉस वोटिंग की शिकायतें भोपाल PCC मुख्यालय पहुंची थी. संगठन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और जांच के लिए पूर्वमंत्री मुकेश नायक की अगुआई में 2 सदस्यी दल गठित किया था. दोनों नेता मामले की जांच करने ग्वालियर पहुंचे. जांच के बाद अपनी रिपोर्ट PCC चीफ कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे.

MP: कारम डैम को बहने से बचाने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर और सहायकों को CM शिवराज ने किया सम्मानित, बोले- जांच के बाद कार्रवाई जरूर करेंगे

बता दें कि ग्वालियर नगर निगम में 57 साल बाद कांग्रेस की शोभा सिकरवार महापौर बनी है. वही 66 पार्षदों में BJP के 34 और कांग्रेस सहित अन्य के पास 32 पार्षद है. 5 अगस्त को हुए चुनाव में BJP के मनोज तोमर 34 मत हासिल कर सभापति निर्वचित हुए थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मी गुर्जर को 33 वोट मिले थे. जिसमें महापौर का वोट भी शामिल है. गौरतलब है कि कांग्रेस को उम्मीद है कि भाजपा के कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए उनके सभापति उम्मीदवार को वोट दिया है. वहीं ये भी आशंका है कि कांग्रेस के 3 पार्षदों ने BJP के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. जिसके चलते कांग्रेस को सभापति चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus