Local News : पिथौरा, रमेश सिन्हा. आज सावन महीने के शिवरात्रि पर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. दो साल के कोरोना काल के बाद जिले के पिथौरा के हजारों कांवरियों ने छत्तीसगढ के बैजनाथ धाम माने जाने वाले गंधेशवर महादेव में जल अर्पण कर परिवार की खुशहाली की कामना की.

पिथौरा बोल बम समिति द्वारा 32 वर्षों से विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. बोल बम का नारा है, भोलेनाथ का सहारा है जैसे जयकारों व नारों के साथ कांवर यात्री देव धारा से जल लेकर यात्रा की शुरुआत की. तीन दिन तक यात्रा कर पवित्र धाम गंधेश्वर महादेव मंदिर पहुुंचकर भक्तों ने भगवान गंधेश्वर को जल अर्पित किया.

जगह-जगह भक्तों के लिए चल रहा भंडारा
आपको बता दें महानदी के पावन तट पर स्थित सिरपुर में भगवान गंधेश्वर मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में बालार्जुन के समय में बाणासुर ने कराया था. इस मंदिर में जलाभिषेक करने पूरे क्षेत्र के लोग कावर यात्रा कर यहां आते हैं और अपनी मुरादे पुरी करते हैं. वन अंजल के पवित्र देव धारा से जल लेकर सिरपुर के गंधेशवर महादेव में भक्त जल अर्पण करते हैं. पिथौरा बोल बम समिति एवं शिव भक्तों ने कांवरियाें के लिए जगह-जगह खाने पीने के लिए टेंट लगाकर व्यवस्था की है.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक