रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. इलाके में दहशत का माहौल है. खरसिया के प्रतिष्ठित ठेकेदार और क्रेशर संचालक राजेश अग्रवाल की मात्र 25 डिसमिल जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. घटना आज सुबह 10.30 बजे की है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

रायगढ़ एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि सुबह करीब 10.30 बजे खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल उम्र 54 वर्ष बानीपाथर में अपने क्रेशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गए थे, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

उन्होंने कहा कि बानीपाथर का रहने वाला धोबीलाल मंझवार ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल पर ताबड़तोड़ गले और चेहरे पर हमला कर दिया.

राजेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी धोबीलाल मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे और टीआई सुमंत राम साहू पुलिस दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे. आरोपी की घेराबंदी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला