रायपुर। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार वार्ता की. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एयरपोर्ट में पकड़ाई ड्रग्स को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पिछले दिनों ड्रग्स का एंगल आया था, तो नार्कोटिक्स विभाग ने जमकर कार्रवाई की. लेकिन इस मामले में नार्कोटिक्स विभाग कोई कार्ऱवाई क्यों नहीं कर रही है.

वहीं CWC मेंबर राजीव शुक्ला ने lalluram.com के पॉलिटिकल एडिटर रूपेश गुप्ता से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं सुना, अभी जो स्थिति है, वही चल रही है. छत्तीसगढ़ को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. सिद्धू के इस्तीफे को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि राजनीति में चुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियां होती रहती है. गलती की कोई बात नहीं है. हर राज्य, हर पार्टी में कुछ ना कुछ होता है.. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अलाकमान स्थितियों को संभालने में सक्षम है मुझे नहीं लगता कोई दिक्कत आएगी.

सिद्धू के ट्वीट को लेकर कहा कि उपेक्षा का कोई सवाल नहीं है, वहां पार्टी के इंचार्ज बात करेंगे कि मामला क्या है, इन सबके बाद पता चलेगा कि क्या कारण है? मुझे नहीं लगता कोई दिक्कत है स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि भारत में अफगानिस्तान से मादक, नशीले पदार्थ व हेरोइन की तस्करी हो रही है. देश में इतना बड़ा रैकेट चल रहा है. पूरे देश में को तबाह करने की साजिश हो रही है. अफगानिस्तान में बैठे तालिबानियों को लाभ होने वाला है, लेकिन केंद्र सरकार का एक भी बयान सामने नहीं आया कि किस तरह की कार्रवाई की जाएगी? केंद्र सरकार की चुप्पी हम उजागर कर रहे है, कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के विरुद्ध इतनी बड़ी साजिश हो रही है और केंद्र सरकार चुप बैठी है.

किसान महापंचायत को लेकर कहा कि कांग्रेस की मांग है कि केन्द्र सरकार यदि लिखित में एमएसपी की गारंटी दे. एमएसपी को कानून में शामिल करे, तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे तैयार नहीं है और टालमटोल कर रहे हैं. ऐसे में उद्योगपति द्वारा किसानों का शोषण किया जाएगा. केन्द्र सरकार को चाहिए कि वे तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर संशोधित कानून लाए.

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के विचार पर कहा कि जब कोई कांग्रेस की विचारधारा में शामिल होगा, तो कांग्रेस की विचारधारा ही फॉलो करेगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी. अपने आप को और भी मजबूत बनाने का प्रयास करेगी. प्रियंका गांधी यूपी के इंचार्ज होने के नाते मेहनत कर रही है.