बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को एक बार फिर सफलता मिली है. इस बार ऑनलाइन गेम में लुभावने स्किम का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से ठगी की रकम के तौर पर 35 हजार रुपए के अलावा 4 मोबाइल, 49 नान एक्टिवेटेड सिम और 41 एक्टिवेटेड सिम जब्त किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली नाका निवासी 21 वर्षीय पाखी प्रकाश ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी, जिसमें टेलीग्राम के माध्यम से टेबल टेनिस गेम खिलाने के नाम पर आरोपियों ने उसके और उसकी मां के बैंक खाते से 3,25,307 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी किए थे, जिसमें रकम को यूपीआई के माध्यम से विभिन्न मोबाइल नंबरों में पेमेंट करवा लिया था.

शिकायत पर जांच के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने एएसपी शहर उमेश कश्यप, नोडल अधिकारी साइबर सेल निमेष बरैया और सीएसपी मंजूलता बाज के मार्गदशन में थाना प्रभारी शनिप रात्रे को आरोपियों की पतासाजी के लिए साइबर सेल व थाने से टीम बनाकर रवाना किया था. प्रार्थिया व विभिन्न मोबाइल नंबरों का सीडीआर हासिल करने के बाद देवरी थाना, सागर, मप्र निवासी इकबाल खान के नाम पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड पाया गया.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: धर्मांतरण कर चुके 3 परिवार के 5 सदस्यों की सांसद ने कराई घर वापसी

इस संबंध में आरोपी इकबाल खान ऊर्फ शालू से पूछताछ करने पर अपने साथियों बंडा थाना, सागर, मप्र निवासी शैलेन्द्र अहिरवार और सुरखी थाना, सागर, मप्र निवासी अंकित दुबे के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया. तीनों आरोपियों के पास से नगद, मोबाइल, एक्टिवेटेड और नान एक्टिवेटेड सिम बरामद किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबरः शेयर मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार…

इस कार्रवाई में निरीक्षक शनिप रात्रे, निरीक्षक कलीम खान,, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक मनोज पटेल, उप निरीक्षक संजय बरेठ, उप निरीक्षक मनोज नायक (साइबर सेल), उप निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक अवधेश सिंग, सहायक उप निरीक्षक ओपी परिहार, आरक्षक मुकेश वर्मा, आक्षकक विकास यादव, सोनू पाल ,राजेश नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Read more : Chhattisgarh Approves Government’s Revamped Distribution Sector Scheme