लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अश्लील गाना बजाने से रोकने पर एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली गांव का है. अवैध खनन करने वाले गिरोह का कहर दलित परिवार पर टूटा. इस घटना में घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर में खनन माफिया के हमले में दलित युवक की मौत पर दुख जताया है. मायावती ने नामजद लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, ”यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय.”

उन्होंने आगे ट्वीट में कहा, ”यूपी सरकार घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक एवं राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके, बीएसपी की यह माँग.”

बता दें कि बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में बुधवार की सुबह बैठक का विरोध करने पर दबंगों ने दलितों पर हमला कर दिया एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गांव में रात में ट्रैक्टर ट्राली से खनन हो रहा था. इस बीच ट्रैक्टर चालक अश्लील गाना चला रहे थे, इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. जिस पर विवाद होने लगा. बुधवार की सुबह विवाद बढ़ा और दबंगों ने 47 वर्षीय राज किशोर पर असला निकालकर फायर कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक