बिलासपुर- नवरात्रि का महा उत्सव हो और डांडिया का जश्न न हो, भला यह कैसे संभव हो सकता है. यदि आप भी हैं डांडिया के शौकीन तो कस लीजिये अपनी कमर और हो जाइये तैयार. भाटिया फ्यूल्स और विंग्स ऑफ़ पीबी ग्रुप करने जा रहा है डांडिया का शानदार मेगा शो का आयोजन. डांडिया का यह महा उत्सव आगामी 25 से 27 सितम्बर तक चलेगा. बिलासपुर शहर में पहली बार 1.50 लाख वर्गफुट के विशाल मैदान पर डांडिया आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन रिंग रोड 2 स्थित फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में किया जायेगा. रास डांडिया में एन्ड टीवी फेम ईशान खान, सारेगामा लिटिल चैम्प से श्रेया जैन, गायक अपूर्व चौधरी, इंडिया’ज गॉट टैलेंट से ऐश्वर्या पंडित जैसे मंजे हुए कलाकारों के साथ फेमस बारूद बैंड भी कार्यक्रम में शिरकत करेगा. मुंबई से अमीषा, मनराज कार्यक्रम का संचालन व मनोरंजन करेंगे.

रास डांडिया के मंच व ग्राउंड की अद्भुत साज सज्जा , प्रोफेशनल साउंड सिस्टम के साथ डांडिया प्रेमियों को विशेष अनुभूति होगी. इसके साथ ही रास डांडिया में विभिन्न वर्गों में कई पुरस्कार भी रखे गए हैं. जिनमे बेस्ट चार्मिंग फेस (मेल/फीमेल), बेस्ट डांस(मेल/फीमेल), बेस्ट ड्रेस्ड (मेल/फीमेल), बेस्ट एनरजेटिक (मेल/फीमेल), बेस्ट एनरजेटिक ग्रुप, बेस्ट किड(मेल/फीमेल), बेस्ट ड्रेस्ड ग्रुप आदि अन्य कई वर्गों में पुरुस्कार रखे गए हैं.

अथितियों, आगंतुकों के डांडिया करने और देखने आये दर्शकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम को आयोजित कर रहे विंग्स ऑफ पीबी ग्रुप के डायरेक्टर प्रिंस भाटिया ने कहा है कि रास डांडिया का आयोजन एक पारिवरिक माहौल में सुरक्षित और सुनियोजित डांडिया करना है.  रास डांडिया में प्रवेश के लिए पास आवश्यक रूप से होंगे. आपको बता दें डांडिया के इस महा आयोजन में स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर और लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल पार्टनर है.