सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म हुआ नहीं कि डेंगू और मलेरिया ने राजधानी में अपनी दस्तक दे दी है। राजधानी के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा मिलने से हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के लिए 27 टीमों का गठन किया है। टीम शहर के गली मोहल्लों से लेकर घर-घर सर्वे करेगी और डेंगू के साथ ही मलेरिया के लार्वा को नष्ट करेगी। सर्वे टीम बीते 24 घंटे के भीतर 987 घरों तक पहुंची जहां उन्हें 67 घरों में डेंगू का लार्वा मिला।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : रुचि सोया के इंदौर, मुंबई सहित 6 ठिकानों पर CBI के छापे, यह है मामला

गर्मी के बाद बारिश के मौसम का शुरुआती दौर डेंगू के मच्छर और लार्वा के पनपने के लिहाज से अनुकूल होता है। डेंगू का कहर दिल्ली सहित कई राज्यों में तबाही चुका है, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई है।

इसे भी पढ़ें ः नर्सों के समर्थन में जूडा आया सामने, मांगे मानने मंत्री सारंग को लिखा पत्र

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें