स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा। मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स
सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी अरमानों के साथ मैदान पर उतरी है, क्योंकि दिल्ली की टीम अबतक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है, टीम के कप्तान गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं, जिससे वो अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बना सकें, गौतम गंभीर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल है, ऐसे में दिल्ली की टीम हर हाल में इस सीजन में चैंपियन बनना चाहेगी। और इसके लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को दमदार खेल का नजारा पेश करना होगा, और जल्द ही जीत के ट्रैक पर लौटना होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में एक हाईस्कोर के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी। हलांकि दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर ये है कि टीम के कप्तान गौतम गंभीर अच्छे फॉर्म में हैं, सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में गौतम ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक लगाया था।

राजस्थान रॉयल्स
बात राजस्थान रॉयल्स की करें, तो राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी, अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में सीजन-11 में खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही है, ऐसे में इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम किसी भी कीमत पर बेहतर खेल दिखाना चाहेगी, हलांकि सीजन-11 में पहला ही मुकाबला राजस्थान का सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से था, जहां राजस्थान की टीम बेहतर खेल नहीं दिखा सकी थी, टीम हर नजरिए से बिखरी नजर आई, टीम ने ना ही बल्लेबाजी दमदार किया, और ना ही गेंदबाजी, ऐसे में दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान के सामने अपना लय हासिल करने की बड़ी चुनौती होगी। अब देखना ये है कि सीजन-11 में किस टीम का जीत का खाता खुलता है।