ज्ञानवापी से संबंधित ट्रांसफर एप्लीकेशन पर आज फैसला आ सकता है. विवाद संबंधित जुड़े 7 मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में किए जाने से संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश मंगलवार को आदेश दे सकते हैं. मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. आदेश के लिए पत्रावली सुरक्षित रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, निकाय चुनाव में अपराधी को देंगे टिकट

दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की 4 महिला वादियों की तरफ से जिला जज की अदालत में आवेदन दिया गया. आवेदन में कहा गया कि ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामले कई अदालतों में चल रहे हैं, सभी मामले एक जैसे हैं. हर मामले में मां श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की मांग की गई है. इसलिए सभी मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता को नहीं मिलेगा टिकट, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मायावती के फैसले का किया स्वागत

बता दें कि इस आवेदन पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. अधिवक्ता मदन मोहन यादव के मुताबिक जिला जज की अदालत से आदेश के लिए कई तारीखें पड़ चुकी हैं. अब मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी है. हर मामले में मां श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की मांग की गई है.