सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना को लेकर राजधानी भोपाल में एक राहत की खबर है. जहां हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं बचे हैं. सभी मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं. पिछले दो दिनों से न ही कोई नया कोरोना का मरीज भर्ती होने अस्पताल आया. इस मौके का फायदा अस्पताल प्रबंधन मेंटेनेंस का काम करके उठा रहा हैं.

इसे भी पढ़ें : PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज

अस्पताल कोरोना मुक्त होने के बाद इन वार्डों में तीसरी लहर के मद्देनजर साफ-सफाई के साथ-साथ ऑक्सीजन, पानी और बिजली सप्लाई लेन का काम किया जा रहा है. साथ ही अब वार्डों में बेड भी बढ़ाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान

राहत की बात जरूर है. साथ ही कोरोना के केस में गिरावट भी आई है, लेकिन इस बीच शासन-प्रशासन और डॉक्टर्स का भी यही कहना है कि कोरोना कम हुआ है. खत्म नहीं, इसलिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. लापरवाही न बरती जाए.

इसे भी पढ़ें : मंत्रीजी के बिगड़े बोल, पीड़ित को कहा- होशियार मत बन, नहीं तो दूंगा एक

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे ने बताया कि पिछले 2 दिनों से एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं आया है. कोरोना वार्ड खाली हो गए हैं. इस दौरान अब तीसरी लहर की तैयारी की जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है और दूसरे मेंटनेंस के काम भी किए जा रहे हैं. जिसके चलते तीसरी लहर में कोई परेशानी ना आए.

इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!