नई दिल्ली। निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जब से ये फिल्म बननी शुरू हुई, तब से लेकर आज तक इसके साथ कोई न कोई विवाद और समस्या बनी ही हुई है. पहले फिल्म का नाम पद्मावती था, जिसे अब पद्मावत किया गया है. साथ ही इस फिल्म में कई विवादित चीजों को भी हटाया गया है. बावजूद इसके फिल्म का विरोध लगातार हो रहा है और करणी सेना ने फिल्म रिलीज नहीं होने की चेतावदी दी है.

अब फिल्म पद्मावत को हरियाणा में भी बैन कर दिया गया है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है. आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला हुआ. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म राजपूत समुदाय के विरोध के बाद से विवादों में है. सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ये फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है.

गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने भी फिल्म रिलीज की अनुमति नहीं दी है. राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है. वहीं मुंबई और गोवा में भी पद्मावत को बैन करने की सिफारिश की गई है.

padmavati

फिल्म को लेकर करणी सेना का उग्र प्रदर्शन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले में करणी सेना ने एक निजी स्कूल में पद्मावती का गाना घूमर बजाने पर तोड़फोड़ मचा दी. करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई, तो सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा.

padmavati movie

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को “यूए” सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. ये देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी, जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

बता दें कि पिछले साल 1 दिसंबर को सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में कमी के चलते सेंसर में फिल्म पास नहीं हो पाई थी.