स्पोर्ट्स न्यूज। आईपीएल 2021 का आज 11वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. राहुल और मयंक पर धवन की पारी भारी पड़ी है. पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की 61 और मयंक अग्रवाल की 69 रनों की पारियों के चलते 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए. दिल्ली ने शिखर धवन की 92 रनों की पारी की बदौलत 196 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की यह दूसरी जीत है.
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए. पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही और लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरूआत दी. पहले विकेट के लिए महज 12.4 ओवर में ही 122 रन जोड़ दिए थे. मैच में कप्तान लोकेश राहुल ने जहां 51 गेंद में 61 रन की पारी खेली, पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर लगाए. मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए 36 गेंद में 69 रन बनाए पारी में 7 चौका और 4 सिक्सर लगाए. क्रिस गेल 11 रन बनाकर आउट हुए एक सिक्सर लगाया. दीपक हुड्डा ने 13 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में 2 सिक्सर लगाया. निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए. फिर आखिर में शाहरुख खान ने 5 गेंद में नाबाद 15 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में शाहरुख ने 2 चौका और एक सिक्सर लगाया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रन का टारगेट सेट किया.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: RCB ने लगाई जीत की धमाकेदार हैट्रिक, बेंगलुरु की धुआंधार आंधी में उड़ी KKR, जानें पूरा अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें, तो क्रिस वोक्स ने 4 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया. लुकमान मेरिवाला ने 3 ओवर में 32 रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की हलांकि विकेट नहीं मिला. 4 ओवर में 28 रन खर्च किए. कैगिसो रबादा ने 4 ओवर में 43 रन लुटाए एक विकेट मिला. ललित यादव ने एक ओवर में 11 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं. आवेश खान ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए 1 विकेट लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की बात करें, तो पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने महज 5.3 ओवर में 59 रन जोड़े. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने महज 17 गेंद में 32 रन बनाए. पारी में 3 चौका और 2 सिक्सर लगाया. शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की और महज 49 गेंद में 92 रन बना दिए. पारी में 13 चौका और 2 सिक्सर लगाया. स्टीवन स्मिथ को इस मैच में मौका मिला था स्मिथ ने 12 गेंद में 9 रन बनाए. कप्तान रिषभ पंत ने 16 गेंद में 15 रन की पारी खेली. पारी में एक सिक्सर लगाया. मार्कस स्टोइनिस ने महज 13 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली. पारी में 3 चौका और एक सिक्सर लगाया. ललित यादव ने 6 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए, पारी में दो चौका लगाया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बना दिए.
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो 2 विकेट रिचर्ड्सन को मिला, एक विकेट रिली मेरेडिथ को मिला और एक विकेट अर्शदीप ने हासिल किया.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें