स्पोर्ट्स डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL 14 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने KKR को 38 रनों से हरा दिया है. कोलकाता के खिलाफ RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी. इस तरह बेंगलुरु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब विराट कोहली की बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के साथ आगाज किया है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस को गेंदबाजों ने दिलाई जीत, हैदराबाद की ये तीसरी हार, जानें पूरा मुकाबला…

RCB की जीत में एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका अदा की. डिविलियर्स ने महज 34 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 49 गेंदों में 78 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो काइल जेमीसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की ‘सुपर’ जीत, जानिए कैसे पंजाब पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर…

बैंगलोर की पारी
RCB ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने एक बार फिर दोनों छोर से स्पिनरों को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा कर शुरूआत में उनके फैसले को गलत साबित किया. वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे ही ओवर में कोहली को पवेलियन भेज दिया. राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी को खत्म किया. वरूण ने डैन क्रिस्टियन की जगह टीम में शामिल हुए पाटीदार (01) को इसी ओवर में बोल्ड कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलायी.

मैक्सवेल ने आरसीबी को संभाला
शुरुआती झटकों के बाद क्रीज पर आये मैक्सवेल ने शुरू से ही आक्रामक शॉट लगाए. उन्होंने चौथे ओवर में शाकिब अल हसन का स्वागत चौका से किया. इस गेंदबाज के अगले ओवर में उन्होंन एक छक्का और चौका लगाया. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने भी इस ओवर में एक चौका लगाया, जिससे पावरप्ले में बैंगलोर की टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन हो गया.

इसके अलावा आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये दोबारा आये चक्रवर्ती के पहली ही गेंद पर नो बॉल करने का फायदा मैक्सवेल ने फ्री-हिट पर छक्का लगाकर उठाया. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नौवें ओवर में हमवतन कमिंस के खिलाफ चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

read more-Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

दो चौकों की मदद से 25 रन की पारी

प्रसिद्ध कृष्णा ने 12वें ओवर में पडिक्कल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर तीसरी विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ उनकी 86 रन की साझेदारी को तोड़ा. पडीक्कल ने 28 गेंद में दो चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स ने शुरूआत में कुछ गेंदों पर संभल कर खेलने के बाद चक्रवर्ती की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए और मैक्सवेल ने स्विच शॉट पर छक्का लगाया, जिससे 15 ओवर में 17 रन बने.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

हरभजन सिंह के हाथों कैच

कमिंस ने अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हरभजन सिंह के हाथों कैच कराकर मैक्सवेल की पारी को खत्म किया. डिविलियर्स पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 18वें ओवर में गेदबाजी के लिए आये रसेल के खिलाफ छक्का और दौ चौके जड़कर ओवर से 17 रन बटोरे.

डिविलियर्स ने 27 गेंद में ठोका अर्धशतक
जेमीसन ने हरभजन सिंह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. डिविलियर्स ने ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़कर 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. डिविलियर्स ने 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये रसेल के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का जड़ा और इस ओवर में 21 रन बने. पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले रसेल ने इस मुकाबले में दो ओवर में 38 रन लुटाये. केकेआर के लिए चक्रवर्ती ने दो जबकि कमिंस और कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेइंग इलेवन

  1. विराट कोहली (कप्तान)
  2. देवदत्त पडिक्कल
  3. शाहबाज अहमद
  4. ग्लेन मैक्सवेल
  5. एबी डिविलियर्स
  6. वॉशिंगटन सुंदर
  7. रजत पाटीदार
  8. हर्षल पटेल
  9. काइल जेमिसन
  10. मोहम्मद सिराज
  11. युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन

  1. नीतीश राणा
  2. शुभमन गिल
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. इयोन मॉर्गन (कप्तान)
  5. आंद्रे रसेल
  6. दिनेश कार्तिक
  7. शाकिब अल हसन
  8. पैट कमिंस
  9. हरभजन सिंह
  10. प्रसिद्ध कृष्णा
  11. वरुण चक्रवर्ती

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें