नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा है कि आप सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. यहां तक कि आप बहुमत से बहुत आगे निकल गई है. उसे 92 सीटें मिल सकती हैं, हालांकि फिलहाल फाइनल नतीजे आने बाकी हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल मॉडल को मौका दिया है. आज उनकी सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह ‘आम आदमी’ की जीत है.

PUNJAB ELECTION RESULT: भगवंत मान कल लेंगे CM पद की शपथ, नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर, चरणजीत चन्नी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सभी हारे

वहीं उत्तराखंड के चुनाव परिणाम पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन कहीं न कहीं पंजाब पर फोकस था, धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे. वहीं विधायक दिलीप पांडेय ने बातचीत में कहा कि केजरीवाल का गुजरात मॉडल पंजाब और गोवा दोनों राज्यों में काम कर रहा है, पार्टी की स्वीकार्यता देशभर में बढ़ रही है. पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है.

AAP के CM फेस भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से जीते, मां को गले लगाकर हुए भावुक, कहा- ‘सरकार बनते ही बेरोजगारी दूर करने पर करेंगे काम, पंजाब को हर क्षेत्र में बनाएंगे संपन्न’

पंजाब में आप बहुमत से बहुत आगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सुनामी आ गई है. आप वहां सरकार बना रही है. दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने भी धुरी विधानसभा सीट से 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार तो सुखबीर सिंह बादल 12 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं. मौजूदा CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिलकर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पा रहे हैं. वहीं, भाजपा दहाई का अंक भी नहीं छू पाई है. सोनू सूद की बहन और मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद सच्चर भी चुनाव हार गई हैं.

आप नेता संजय सिंह ने अपनी पार्टी को बताया बड़ा विकल्प

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने पंजाब को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसने दिल्ली के ‘केजरीवाल मॉडल’ को बड़ी स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि “इससे यह भी संकेत मिलता है कि आप राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रही है.” उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के लोग दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा, “पंजाब में हमारे पास आप नेता भगवंत मान का करिश्माई नेतृत्व है, जो जनता के बीच लोकप्रिय है. अब हम जो चुनाव परिणाम देख रहे हैं, वह उनके लिए उस प्यार की अभिव्यक्ति है.” आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के विपरीत पंजाब एक पूर्ण राज्य होने के नाते पार्टी को खुली छूट होगी और पंजाब में केजरीवाल मॉडल के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी.

सुपर सीएम की बात को किया खारिज

संजय सिंह ने एक सुपर मुख्यमंत्री (सीएम) की बातचीत को खारिज कर दिया, क्योंकि उन्होंने यह आश्वासन देने की मांग की कि आप के सीएम चेहरे भगवंत मान पूरे पांच साल के लिए शासन करेंगे. उन्होंने कहा कि आप आजादी के बाद दो राज्यों में सरकार बनाने वाली चौथी पार्टी है. संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछली गलतियों से सीखा और कमियों को सुधारने पर काम किया, जबकि वह इस बात से सहमत थे कि पंजाब के गांवों में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के दौरों में महिलाओं को 1,000 रुपये, मुफ्त बिजली, शिक्षा जैसे वादों का भी एक अनुकूल योगदान था.