नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. सुबह से ही दिल्ली की जनता घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान कर रही है. जिस शाहीन बाग में दिसंबर महीने से प्रदर्शन चल रहा है. वहां भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही हैं. दिल्ली में शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

दिल्ली में कई सेलिब्रेटी और बड़े नेता मतदान कर चुके हैं. वोट देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है. यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की. शाहीन बाग में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. यहां के शाहीन पब्लिक स्कूल में बड़ी संख्या में वोटर दिख रहे हैं. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 1,47,86,382 है. जिसमें से पुरुष मतदाता 81,05,236 और महिला मतदाता 66,80,277 है. सर्विस वोटर्स 11,608 और थर्ड जेंडर वोटर्स 869 है. 80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता 2,04,830, 18 और 19 वर्ष के युवा 2,32,815 है. इसके लिए मतदान 2,689 केंद्र बनाए गए है जिसमें 13,750 बूथ है. साथ ही सुरक्षा के लिए 40,000 सुरक्षाकर्मी, 19,000 होमगार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 190 कंपनियां तैनात है. बता दें कि चुनाव के बाद 11 फरवरी को मतगणना होगी.