रायपुर। बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पुलिस आरक्षकों की मानदेय भत्ता बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने पुलिस आरक्षकों की वेतन ग्रेड 1900 रुपए से बढ़ाकर 2800 रूपए करने का अनुरोध किया है.

चंद्रदेव राय ने पत्र लिखकर कहा है कि जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस आरक्षकों का पद उनके कर्तव्य और दायित्व अति महत्वपूर्ण होता है. इन्हें विभाग की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. पुलिस आरक्षक सन 1881 से 24 घंटे के एग्रीमेंट पर 12 से 18 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है. वर्तमान में इनकी आधारभूत सुविधाएं अन्य संवर्ग की अपेक्षाकृत वेतन-भत्ता कम होने के कारण अधिकांश पुलिसकर्मी अपनी जरूरतें बैंक से ऋण लेकर पूरी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मी कोई दूसरा व्यवसाय नहीं कर सकते और न ही इन्हें अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन या हड़ताल करने का अधिकार है. इन्ही कारणों से विभाग की नींव कहे जाने वाले ये आरक्षक मानसिक तनाव में रहते हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही आत्महत्या की घटनाओं के पीछे इनका मानसिक असंतोष है.

पूर्ववर्ती सरकार के समय उक्त मांग लंबित व अपेक्षाकृत था. लेकिन विशेष रूप से सुविधाएं नहीं मिल पाया. आपके मुख्यमंत्री बनने व कुशल नेतृत्व ने पुलिस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की जिज्ञासा के अनुरूप सुविधाओं में अवकाश की पात्रता व अन्य सुविधा दिलाया है. जिससे पुलिस कर्मचारी पहले से बेहतर सेवा दे रहे हैं. वही प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मीद के साथ समक्ष भेंट कर पुलिस आरक्षकों के वेतन ग्रेड 1900 रुपये से बढ़ाकर 2800 रूपये करने के लिए अनुरोध किया है.

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि पुलिस आरक्षकों के मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर नियम में शिथिल करते हुए वेतन ग्रेड 1900 रूपये से बढ़ाकर 2800 रूपये करने आवश्यक कार्यवाही की जाए.