सत्यपाल राजपूत, बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के छात्र-छात्रों ने केंद्र सरकार से अपील की है. छात्रों ने शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिए मांग की है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए.

इसे भी पढ़ें:  लापता जवान की बेटी की PM मोदी से मार्मिक अपील, छलकते आंसूओं के साथ कहा-मेरे पापा जल्दी….

दरअसल, शहीद दीपक भारद्वाज 2012-13 में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र रहे हैं. छात्रों का कहना है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फोर्स में सहायक उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज आज हमारे बीच नहीं रहे. बीजापुर नक्सली हमले में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वे शहीद हुए हैं.  गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र जगत उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया.

इसे भी पढ़ें:  मोस्ट वांटेड नक्सलियों का खाका तैयार, हिडमा समेत ये 8 नक्सली कमांडर्स के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन प्रहार-3 

छात्रों ने कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से विनम्रता पूर्व निवेदन करता है कि शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिए विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामांकरण दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए, जिससे विश्वविद्यालय आने वाली छात्र पीढ़ियों, अध्यापकों-कर्मचारियों के दिलों में दीपक सदैव जीवित रहें. विश्वविद्यालय के संपूर्ण छात्र जगत के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत बना रहे.

इसे भी पढ़ें:  स्वास्थ्य निगरानी के लिए एकीकृत प्लेटफार्म का शुभारंभ, मंत्री सिंहदेव ने कहा- अब हर दिन अपलोड होगा रिपोर्ट

  • शहीद दीपक भारद्वाज जी के शहादत को सम्मान देने के लिए छात्र छात्राओं ने की मांग
  • Ggu में बन रहे नवीन भवन का नामांकरण शहीद दीपक भारद्वाज के नाम करने की मांग
  • नक्सली हमले में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वे जवान दीपक भारद्वाज
  • गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
  • जीजीयू बिलासपुर के पूर्व छात्र है शहीद दीपक

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें