शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। यहां फाइव स्टार होटल ललित(The Lalit Temple View) में बुधवार की रात एक शख्स ने पेड़ पर चढ़कर जमकर बवाल किया। जब वहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी तो आत्महत्या की धमकी देने लगा। व्यक्ति होटल का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है।

राघौगढ़ राजघराने की परंपरा ‘होली का हिल्ला’: शामिल नहीं होंगे दिग्विजय सिंह, वीडियो जारी कर दी जानकारी

दरअसल, बुधवार रात खजुराहो के द ललित टेम्पल व्यू होटल का पूर्व कर्मचारी 5 साल पहले होटल में तीन महीने की सैलरी और नौकरी से निकाले जाने से परेशान होकर हाथ में रस्सी लेकर होटल के सामने लगे पेड़ पर चढ़ गया और नौकरी के पैसे की मांग करने लगा। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर होटल के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ फायर ब्रिगेड पहुंच गए।

छिंदवाड़ा में सब गड़बड़: ‘मोहन’ के बयान पर ‘नाथ’ का पलटवार; कमलनाथ ने कहा- Chhindwara की अस्मिता के साथ खिलवाड़, CM मांगे माफी

काफी देर समझाइश के बाद युवक को आखिर नीचे उतारा गया। जिसकी पहचान राम नरेश यादव नहदोरा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि युवक नशे में है और कोरोना काल के समय होटल में माली का काम करता था, उस वक्त उसकी पोस्टिंग उदयपुर में की गई थी। बाद ने डिस्प्यूट कर नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। वहीं 5 वर्ष बीत जाने के बाद कल युवक द्वारा नशे कि हालात में पेड़ पर चढ़ कर अपनी मांग को लेकर हंगामा किया गया। हालांकि समझाइश के बाद होटल प्रबंधन से बात कर मामले को सुलझा लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H