रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के दौरान लगने वाली प्रदर्शनी में कृषि विभाग ने डबल हैट्रिक मारते हुए लगातार छठवी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस बार खास बात यह रही की इस सम्मान को कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ग्रहण किया.
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में इस बार भी कृषि विभाग छाया रहा. लगातार 6 वीं बार राज्योत्सव की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का अवार्ड इस वर्ष भी कृषि विभाग ने प्राप्त किया है. राज्योत्सव के समापन समारोह में माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह सम्मान ग्रहण किया. इस अवसर पर एसीएस अजय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बृजमोहन अग्रवाल ने इस सम्मान का श्रेय प्रदेश के अन्नदाता किसानों और कृषि सहित सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को दिया है.
गौरतलब है कि राज्य निर्माण के बाद हुए राज्योत्सव में कृषि विभाग की प्रदर्शनी ने अब तक 11 बार श्रेष्ठता का पुरस्कार प्राप्त किया है।