रायपुर। एक बार फिर आपको हास-परिहास के बीच कुमार विश्वास की कविताओं में गोता लगाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं. राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में 16 दिसंबर को होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आयोजन को आप तक पहुंचाने के लिए इनका भी बड़ा योगदान है.

कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम के शंकर नगर स्थित कार्यालय में 12 दिसंबर से पास उपलब्ध होंगे. इसके अलावा पास के लिए आप 9109121417 पर संपर्क कर सकते हैं.

इनमें आयोजन के टाइटल स्पांसर सागर टीएमटी एंड पाइप्स, पावर्ड बॉय नवरतन बाबा, सुमीत बाजार, को-पावर्ड बॉय नंदन टीएमटी, एसोसिएट स्पांसर ब्लू लाइन टीएमटी (ऑरेंज), आईएसबीएम, रहेजा, हेल्थ पार्टनर त्रिवेणी लैब्स, स्ट्रेंथ पार्टनर कामधेनु टीएमटी, कलर पार्टनर श्री गणेश गुलाल, रियल एस्टेट पार्टनर वालफोर्ट, होटल पार्टनर वेलकम श्री, यूनिवर्सिटी पार्टनर मैट्स यूनिवर्सिटी, टूरिज्म पार्टनर सीजी टूरिज्म बोर्ड, क्वालिटी पार्टनर बंसल मैटेलिक, ऑटोमोबाइल पार्टनर साई टीवीएस शामिल हैं.

इनके अलावा को-स्पांसर मोक्षित कार्पोरेशन, आरती, दानी केयर, व्रज टीएमटी, नवीन अग्रवाल, बर्बरीक वुड, सिटी वार्टर (सबरजीत होरा), सपोर्टेड बॉय ज़ोफ़ स्पासेस, बिजनेस पार्क (माया इम्पेक्स), तरवानी सोप्स, मुसाफिर पान मसाला, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स, सपोर्टेड बॉय स्वास्तिक ग्रुप, कांक्रीट टीएमटी, शंकराचार्य, सुप्रीम लॉजिस्टिक्स, सुनील रामदास, अविनाश बिल्डर्स, निर्माण टीएमटी, ग्रामीण बैंक, वचन शामिल हैं.

इनके अलावा फूड पार्टनर चाय गोविंदम, हॉस्पिटालिटी पार्टनर आग्रैंड इंपीरिया, डिजिटल ब्रॉडकास्टर डेली हंट, प्रिंट पार्टनर हरिभूमि, आउटडोर पार्टनर ग्रेसफुल आउटडोर, डिजिटल मार्केटिंग पार्टनर ब्लू बनयान टेक्नोलॉजीज, सेकेंड हैंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, फार्मेसी पार्टनर राम कृष्ण मेडिकल स्टोर, रेडियो पार्टनर मॉय एफएम, एनजीओ पार्टनर आवाज शामिल हैं.