रायपुर. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष के विधायक देवजी भाई पटेल ने ही अपनी सरकार को घेरा. देवजी भाई पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए.

देवजी भाई पटेल ने आज ध्यानाकर्षण के जरिये स्वास्थ्य विभाग को घेरते हुए नगरीय क्षत्रों में मलेरिया के बढ़ते प्रभाव के मद्दे को उठाया. देवजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर बाबू और अफसर की तरह काम करने लगे हैं. उनका समस्याओं पर ध्यान नहीं है. चमचमाती गाड़ियों में चलना उन्हें पसंद है. विभाग में बंदरबांट चल रही है. स्मार्ट कार्ड के जरिये इलाज की सुविधा दिलाने में भी डॉक्टरों को रुचि नहीं है.

जब देवजी भाई पटेल स्वास्थ्य विभाग को घेर रहे थे तो उसी दौरान विपक्ष के विधायकों ने शेम शेम के नारे लगाये. हालांकि देवजी भाई पटेल के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए विभाग के संसदीय सचिव शिवशंकर पैकरा ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया. पैकरा ने कहा कि मलेरिया के मरीज नहीं बढ़े हैं. कोई डॉक्टर बाबूगिरी और अफसरी नहीं कर रहा. देवजी द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं.