रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी में तीन दिवसीय श्याम महात्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव में संगीतमय श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के चेयरमैन नमित जैन को श्याम रत्न पुरुष्कार से सम्मानित किया गया.

पिछले तीन दिन से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर की कई जगहों से ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने अपने मधुर श्याम भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में जयपुर के संजय पारिक, फतेहाबाद के अनिल रजनीश शर्मा, गाजियाबाद के रामकुमार लक्खा, समस्तीपुर की रेशमी शर्मा, जयपुर के मोहम्मद निजाम और गोविंद शर्मा, गोरखपुर के सत्यनारायण नमन और इंडियन आइडल फेम मुंबई के आशु शर्मा ने यहां भक्तिमय प्रस्तुति दी.

राजधानी में पिछले 16 सालों से श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि युवाओं को ध्यान में रखकर”सेल्फी श्याम दे नाल” की थीम रखी गई थी, जिसमें श्याम की मूर्ति के साथ युवाओं ने सेल्फी ली.

इस कार्यक्रम में खाटू श्याम की मूर्ति से लेकर पंडाल तक सब बेहद खास था. पंडाल का निर्माण कलकत्ता से आए कलाकारों ने किया.

इन्हें किया सम्मानित

इस भक्तिमय कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के चेयरमैन नमित जैन सहित कई जानी मानी हस्तियों को श्याम रत्न पुरुष्कार से सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें अशोक अग्रवाल, बृजलाल गोयल, श्यामू शर्मा, पंकज गर्ग, विजय गर्ग, अरुण मित्तल, सुनील रामदास अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल,संदीप गोयल, राजेश अग्रवाल, अमर बंसल, सीताराम अग्रवाल, सुरेश गोयल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल और जगदीश प्रसाद अग्रवाल है.