Meta ने WhatsApp के नए फीचर का ऐलान कर दिया है. इस फीचर का यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था. बीटा वर्जन पर कंपनी इस फीचर को लंबे वक्त से टेस्ट कर रही थी. अब इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. ये फीचर यूजर्स की चैट सिक्योरिटी के लिए है. वैसे तो WhatsApp पर हमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है.

नया फीचर यूजर्स को अपनी चैट को पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉक करने और इसे दूसरों से हाइड रखने की परमीशन देता है. इस नए फीचर का उद्देश्य ये है कि यूजर्स को ऐप के अंदर अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी पर ज्यादा कंट्रोल मिले. वॉट्सऐप का कहना है कि चैट लॉक यूजर्स को उनकी सबसे प्राइवेट चैट को एक अलग फोल्डर में ट्रांसफर करेगा, जिसका यूज केवल उनके डिवाइस पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जैसे फिंगरप्रिंट के माघ्यम से किया जा सकेगा. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को ओपन करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको किसी पर्सनल चैट या फिर ग्रुप में जाना होगा. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

चैट या ग्रुप के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा जहां आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखाई देगा. इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना पासवर्ड या फिर बायोमैट्रिक्स वेरिफाई करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो कर आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं.