स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ी ही आसानी से 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया.

चेन्नई सुपरकिंग्स का कमाल

चेन्नई में खेले गए मुकाबले में टॉस का बॉस तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी लेकिन आखिर में मैच का असली बॉस चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बनी.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सबसे ज्यादा सुरेश रैना ने 37 गेंद में 59 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रैना ने 8 चौका और 1 सिक्सर लगाया, और फिर इसके बाद मैदान में आकर अपने बल्ले से धमाचौकड़ी मचाई माही ने.

एम एस धोनी ने महज 22 गेंद  में ही नाबाद 44 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में धोनी ने चौके चार लगाए और सिक्सर 3 उड़ाए, इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से फाफ डुप्लेसिस  ने भी 39 रन की पारी खेली.

आखिर में 10 गेंद में 25 रन रविंन्द्र जडेजा ने भी ठोके, इस दौरान जडेजा ने 2 चौका और 2 सिक्सर भी लगाया.

चेन्नई के चेपक जैसे स्टेडियम में जहां फिरकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है, दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाजों के सामने टारगेट था 180 रन का, जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की युवा ब्रिगेड चेन्नई सुपरकिंग्स की फिरकी अटैक के सामने महज 99 रन रन पर ही ढेर हो गई, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ऑलआउट करने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने 16.2 ओवर ही लिए.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली, पृथ्वी शॉ 4 रन, शिखर धवन 19 रन, और रिषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके अलावा भी दिल्ली कैपिटल्स के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, रविंन्द्र जडेजा ने 3 विकेट झटके, हरभजन सिंह और दीपक चाहर को भी 1-1 विकेट मिला. अपनी फील्डिंग के दौरान एम एस धोनी ने विकेटकीपिंग करते हुए शानदार दो स्टंपिंग भी किए जो क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा, और अपने इसी ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन के लिए एम एस धोनी मैन ऑफ द मैच भी बने.